राहुल द्रविड़ का जीवन परिचय (Rahul Dravid Biography In Hindi Language)
नाम : राहुल द्रविड़
पिता का नाम : शरद द्रविड़
मां का नाम : पुष्पा
जन्म : 11 जनवरी, 1973
जन्मस्थान : इन्दौर (मध्य प्रदेश)
पिता का नाम : शरद द्रविड़
मां का नाम : पुष्पा
जन्म : 11 जनवरी, 1973
जन्मस्थान : इन्दौर (मध्य प्रदेश)
राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम का अति महत्वपूर्ण हिस्सा माने जाते हैं | उनकी तकनीकी दक्षता फील्ड पर देर तक जमे रहने की कुशलता, रन बनाने की योग्यता काबिले तारीफ है | वह अनेक बार भारतीय टीम को मुश्किल की स्थिति में बचा लेते हैं | उन्हें ‘अर्जुन पुरस्कार’ से सम्मानित किया जा चुका है । वह भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे हैं । उनका पूरा नाम राहुल शरद द्रविड़ है |
राहुल द्रविड़ के पिता का नाम शरद द्रविड़ तथा मां का नाम पुष्पा है । उन्होंने 12 वर्ष की आयु में क्रिकेट खेलना आरम्भ कर दिया था । जूनियर टूर्नामेंटों में अच्छे प्रदर्शन के कारण उन्हें अंडर 15, अंडर 17 तथा अंडर 19 में आसानी से जगह मिल गई । राहुल द्रविड़ ने अपना ग्रेजुएशन सेंट जोसेफ कॉलेज ऑफ कामर्स से पूरा किया ।
राहुल ने रणजी ट्राफी मैच में क्रिकेट की शुरुआत 1990-91 में पुणे में महाराष्ट्र के विरुद्ध की । वह रणजी मैच में प्रथम शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के कर्नाटक के खिलाड़ी थे । 1995-1996 में राहुल द्रविड़ को अन्तरराष्ट्रीय टीम में स्थान मिला ।
अन्तरराष्ट्रीय एक दिवसीय मैचों में राहुल ने सर्वप्रथम 1996 में सिंगापुर में श्रीलंका के विरुद्ध मैच खेला । 1999 के ‘विश्व कप’ में इंग्लैंड में द्रविड़ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे । 1999 के विश्व कप में द्रविड़ ने सौरव गांगुली के साथ किसी भी विकेट के लिए सर्वाधिक रनों की पार्टनरशिप पारी खेली । उन्होंने 318 रनों की पार्टनरशिप खेल कर विश्व रिकॉर्ड बना दिया ।
राहुल द्रविड़ ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके खेल में स्थिरता है, एकाग्रता है और कुशलता है । जब टीम को खिलाड़ी के क्रीज पर टिकने की आवश्यकता हो तो द्रविड़ जम जाते हैं । उन्होंने टीम को बहुत बार कठिन परिस्थितियों से उबारा है ।
राहुल की योग्यता केवल बल्लेबाजी तक सीमित नहीं है । वह दाहिने हाथ के ऑफ-ब्रेक गेंदबाज भी हैं । वह बहुत अच्छे विकेट-कीपर भी रहे हैं । वह विपरीत परिस्थितियों में भी शान्त आचरण रखते हैं । इसी कारण उन्हें ‘मिस्टर रिलायबल’ भी कहा जाता है । उनका टैस्ट मैच औसत 50 का है । तकनीकी तौर पर राहुल द्रविड़ की बल्लेबाजी अत्यन्त शानदार होती है, जो समय के साथ-साथ बेहतर होती रही है ।
राहुल द्रविड़ को भारत सरकार द्वारा ‘अर्जुन पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है । 2000 में उन्हें विज्डन द्वारा ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ चुना गया । वह यह सम्मान पाने वाले 12वें भारतीय हैं । यह सम्मान उन्हें 1999 में इंग्लैंड में विश्व कप में किए श्रेष्ठ प्रदर्शन के कारण दिया गया ।
राहुल भारतीय टीम के लिए अति विशिष्ट खिलाड़ी हैं जिन्हें खेलते देखना दर्शक पसंद करते हैं । उनका विवाह नागपुर की डॉक्टर विजेता पेंढारकर से हुआ है |
उपलब्धियां :
रहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारतीय टीम ने अनेक बार विजय प्राप्त की है |
रहुल द्रविड़ भारतीय टीम का अति महत्त्वपूर्ण हिस्सा माने जाते हैं ।
द्रविड़ ने अपना पहला शतक रणजी मैच में बनाया | यह कारनामा करने वाले वह सबसे कम उम्र के कर्नाटक के खिलाड़ी थे |
1999 के विश्व कप में उन्होने सौरव गांगुली के साथ पार्टनरशिप में 318 रन बनाए जो किसी भी विकेट की साझेदारी के लिए एक रिकॉर्ड है |
वह बहुत अच्छे विकेट कीपर भी रहे हैं ।
उन्हें ‘अर्जुन पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है ।
2000 में उन्हें विज्डन द्वारा ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ चुना गया ।
Tags : Rahul Dravid Biography In Hindi, Rahul Dravid World Records, Rahul Dravid Father Name, Rahul Dravid Cricket Career, Rahul Dravid Date Of Birth, Details Of Rahul Dravid, Rahul Dravid Jeevan Parichay.
0 comments