DR. Vivek Bindra Biography in Hindi । डॉ . विवेक बिंद्रा की जीवनी

दोस्तों मै डॉ. विवेक बिंद्रा ( DR. Vivek Bindra ) इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर, लीडरशिप कंसलटेंट, सीईओ कोच । बहुत सारे लोग मुझसे पूछते की मेरी सफलता का राज क्या है और मै कैसे सफल हुआ अपने जीवन मै ???
आज मै अपने जीवन के बारें मै थोड़ी कुछ बातें बताने वाला हूँ । ऐसे कुछ बातें जिसने मेरे लाइफ को ब्रेक डाउन से ब्रेक थ्रू दिया।
जब मै छोटा था लगभग देढ साल का तो मेरे पिताजी का देहांत हो गया । उसके बाद मेरे माताजी का विवाह किसी और से हो गया था । मेरा शुरुवाती जीवन बड़ा संघर्षपूर्ण रहा ऐसा बच्चा जिसके माता पिता बचपन मै ही चले गये। उसके जीवन मै कई सारे संघर्ष हुये होगे पर मै आपको संघर्ष नहीं बताऊंगा । मैंने अपनी पढाई अमिति बिज़नस स्कूल (  Amity Business School ) से पूरी की।

भगवान कृष्ण बताते है की  “ददामी बुद्धि योगम तम येन माम् उपयन्ति ते” ( Bhagwat geeta shlok ) मतलब मै बुद्धि योग प्रदान करता हूँ । एक बार ग्रेजुएशन के दौरान मै MBA कर रहा था उसी दौरान मुझे कुछ मेंटर, गाइड, स्पिरिचुअल मास्टर्स मिले जिन्होंने मुझे भगवत गीता का ज्ञान दिया, ट्रेनिंग दी । आज मै उन्हीके वजहसे आपको गाइड कर रहा हूँ । बहुत सारे टाइम मै भगवत गीता का नाम लेता हूँ तो कभी नहीं लेता, लेकिन मैंने सारे प्रिंसिपल वहासे ही सीखे है  ।  हमारे 11th , 12th के Calculus, Permutation,higher Algebra,combination,integration, Differentiation ये Mathematics तभी क्लियर होंगे जब हमारा बेसिक पक्का हो।
झे वृंदावन मै किसी ने भगवत गीता दी और उसी भगवत गीता के वजह से मै सफल हुआ हूँ। कॉलेज के दौरान मै अपनी पढाई एजुकेशन लोन लेके कर रहा था उसी दौरान मैंने भगवत गीता पढ़ना शुरु की । भगवत गीता कोई धार्मिक किताब नहीं है, ना राजनितिक किताब है। भगवत गीता है अर्जुन ने प्रश्न किये और कृष्ण ने उत्तर दिये । भगवत गीता एक ऐसी किताब है जिसमे हमारे जीवन के सारे प्रश्नों के उत्तर दिये हुये है । इसमे हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई ऐसे शब्दों का उच्चार कभी नहीं हुआ। करीबन 12 लाख से ज्यादा पाकिस्तानी मेरे विडियो देखते है ।
हर एक व्यक्ति के जीवन मै कठिनाई तो आती रहती है, कृष्ण ने अर्जुन को स्किल नहीं दिया। स्किल तो अर्जुन को द्रोणाचार्य ने दिया पर कृष्ण ने अर्जुन को विल ( Will Power ) दिया । स्किल तो हममे होता ही है लेकिन जो विल होता है वो हमें भगवत गीता ( Power Of Bhagwat Gita ) से मिलता है।
द्रोणाचार्य ने पांडवो को मिलिटरी आर्ट की ट्रेनिंग दी तो कृष्ण ने अर्जुन को मेंटल एंड इमोशनल आर्ट की ट्रेनिंग दी। द्रोणाचार्य ने पांडवो को टेक्निक सिखाई और कृष्ण ने अर्जुन को Attitude बिल्ड करना सिखाया। अगर जीवन मै इच्छा शक्ति ( Will Power ) चली गई तो सब कुछ चला गया।

भगवत गीता ( Bhagwat Gita principle ) प्रिंसिपल पर आधारित है और उसके श्लोक ( geeta shlok  )  अगर हम जीवन मै उतारेंगे तो हमें सफलता जरुर मिलेगी । वैदिक काल और प्राचीन काल के जो राजा बनते थे वो ज्ञान, हेतु, कीमत, एकाग्रता, वर्ण, सदाचरण, मार्गदर्शन को फॉलो करते थे और वो सारे प्रिन्सिपल भगवत गीता मै बताये गये है । भगवत गीता एक जीवन जीने का तरीका बताता है ।

DR. Vivek Bindra Honors & Awards । डॉ. विवेक बिंद्रा जी के पुरुस्कार और सम्मान   : 

  • Best CEO Coach in India
    Times of India – Speaking Tree
    February 2017
  • Best Leadership Trainer in Asia
    Marshal Goldsmith @ World HRD Congress, Mumbai
    February 2017
  • Think Tank of Corporate Asia
    World Leadership Federation, Dubai
    February 2017
  • India’s Greatest Brand & Leader Award
    Process Reviewer PWC
    December 2016
  • Appreciation Award..
    Rotary Club of New Delhi & MCD
    June 2016
  • Training For the Largest Gathering of HR Professionals Under One Roof
    Golden Book of World Record
    May 2016
  • Best Motivational Speaker
    Maruti Suzuki India Ltd
    May 2015
  • Best Corporate Trainer
    Maruti Suzuki
    June 2014
  • Excellence Award – Secrets of Success
    Rotary Club of Delhi Mid Town
    June 2014
  • Best Keynote Speaker
    Agra Business Forum
  • Best Socially Responsible Motivational Speaker
    Faridabad Industries Association
  • Expression of Gratitude
    Rotary International District
  • Expression of Gratitude
    Institute of Chartered Accountant of India
  • Honoured for Development of Adolescents
    Mr. Motilal Gupta – Founder Chairman Saidham
  • Leadership Award
    DLF Industries Association
  • Most Inspirational Keynote Speaker
    Indian Institute of Technology, IIT – Roorkee
आज इनके youtube channel पर 27 लाख से भी ज्यादा Subscribers है। विवेक जी के most of seminars paid होते है जिस वजह से हर कोई उनका seminar attend नहीं कर पाता है पर हर कोई उनके Youtube Videos से Free में बहुत कुछ सिख सकता है। आज विवेक बिंद्रा देश की हर City में जा कर अपना seminar दे रहे है। जहा पर life में success कैसे होना है और अपने Business को कैसे success बना सकते है उसके बारे में बता रहे है।

बहुत से लोग जानना चाहता है की विवेक बिंद्रा जी की salary, income या net worth क्या है ? पहली बात की विवेक जी सिर्फ एक नहीं पर अनेक प्रकार के काम कर रहे है। जैसे Youtube पर, CEO Coach के रूप में, Business Trainer, Motivational Speaker etc. Youtube पर Adsense से पैसे कमा रहे है जो की पूरी research के हिसाब से monthly 2 लाख से ज्यादा की income हो सकती है और उसके अलावा जो भी Training Programs कर रहे है उसे monthly 15 lakh से ज्यादा की income हो जाती होगी। दोस्तों यह कोई perfect number नहीं है सिर्फ अंदाजित आंकड़े है।

0 comments